धनबाद डीसी ने की छात्रवृत्ति भुगतान की स्वीकृति के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान की स्वीकृति के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को डीसी उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई।

डीसी ने कहा कि बैठक में अनुमोदित संस्थाओं के सत्यापित छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए अनुमोदन किया गया।

इस संबंध में प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुशांतो मुखर्जी ने बताया कि बैठक के दौरान लगभग 19000 छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति के लिए अनुमोदन किया गया।

बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेश एवं अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहु उपस्थित थे।

Share This Article