धनबाद: जिले के उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में एजुकेशन विजन 2023 को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में एजुकेशन विजन 2023 के तहत टुंडी प्रखंड में चिन्हित 18 लीडर स्कूलों में आवश्यक निर्माण करने से संबंधित आकलन का ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के अभियंताओं ने पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया।
इस दौरान लीडर स्कूल के लिए चिन्हित विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या तथा शिक्षकों की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
साथ ही विद्यालयों के परिसर में साइकल पार्किंग शेड, शौचालय, हैंडवाश यूनिट, सोकपिट, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, असेंबली स्टेज, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, सभागार, प्रयोगशाला एवं सामूहिक भोजन क्षेत्र आदि के लिए नए निर्माण तथा नवीकरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि लीडर स्कूल की उपयोगिता एवं भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विद्यालयों की सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सभी लीडर स्कूलों में विशेष शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने विद्यालयों में पूर्व से मौजूद संरचना का उपयोग कर खर्च कम करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में नवीकरण एवं निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जिले में एक फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया जाएगा जो सभी विद्यालयों में जाकर निर्माण कार्य की जांच करेंगे।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वीरमणि प्रसाद, एडीपीओ विजय कुमार, सभी संबंधित अभियंता एवं डीएमएफटी पीएमयू टीम के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।