धनबाद: एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार को मैथन ओपी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।
मिंज ने बताया कि थाने में जितने भी रजिस्टर हैं उन सभी रजिस्टरो की जांच की जा रही है एवं लंबित केस को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है।
बहुत सारे ऐसे केस पेंडिंग है वैसे लंबित केसों को अनुसंधान कर जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया गया है।
वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत में मिंज ने निरसा में चल रहे अवैध कोयला पर कहा कि किसी भी कीमत पर कोयला का अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
सभी थाना व ओपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जाए।
वहीं पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।