धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। विभिन्न राज्यों व जिलों से आने वाले यात्रियों की धनबाद बस स्टैंड में सघन चैकिंग की जा रही है।
साथ ही कैम्प लगाकर आरटीपीसीआर के माध्यम से लोगों की कोरोना जांच भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को धनबाद बस स्टैंड में धनबाद नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान बाहर से आने वाली बसों व धनबाद से खुलने वाली बसों में अधिकारियों ने चढ़ कर सभी यात्रियों से मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए कई तरीके भी बताए।
बताते चले कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कई नए गाइड लाइन्स भी जारी किया है।
साथ ही जिला प्रशासन को भी मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है।