धनबाद: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) के निरसा एरिया स्तरीय लीडिंग टीम की बैठक शुक्रवार को मैथन रोड स्थित माले कार्यालय में हुई।
बैठक में मुख्य रूप से 21 मार्च को भाकपा माले के युवा नेता सह सीएमडब्लूयू के कुमारधुबी कोलियरी के शाखा सचिव राहुल कुमार की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
माले के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र सिंह और जिला सचिव कृष्णा सिंह ने कहा कि राहुल कुमार पार्टी एवं यूनियन के होनहार युवा नेता थे, जिनकी साजिश के तहत हत्या कर दी गई।
बैठक में जिला प्रशासन से मांग की गई कि इस हत्याकांड की जांच वरीय अधिकारियों से कराई जाए और हत्यारोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाह से मिलकर कांड की जांच करने की अपील की। निरसा डीएसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।
इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, जितेन पांडेय, असीम घोष, रामलखन राय, रविन्द्र वर्णवाल, शशिभूषणन सिंह और सचिदानंद शर्मा आदि लोग शामिल थे।