झारखंड में यहां BJP के बड़े नेता पर जाली दस्तावेज के जरिए सरकारी जमीन हथियाने का आरोप, FIR दर्ज

Central Desk
1 Min Read

DHANBAD/धनबाद: सरायढेला थाना में बीजेपी BJP के जिला कोषाध्यक्ष सह व्यवसायी प्रदीप मंडल के खिलाफ एपफआईआर दर्ज कराया गया है।

इसमें प्रदीप मंडल पर जाली दस्तावेज दिखाकर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। इस संबंध में कोलाकुसमा मंझलाडीह निवासी दक्षिण मंडल, बीरेन मंडल और कार्तिक मंडल ने थाने में आवेदन दिया है।

शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकी

आवेदनकर्ताओं के मुताबिक, जमीन के जिस प्लॉट को कब्जा करने का प्रयास प्रदीप मंडल कर रहे हैं, उसी के सामने उनकी भी जमीन है।

वहीं, तीनों आवेदनकर्ताओं ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसके लिए थाने में सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई है। आवेदन देने वालों में परेश मंडल, दक्षिण मंडल आदि भी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

हाड़ी परिवार को दी गई थी जमीन

आवेदनकर्ताओं के मुताबिक, प्रदीप मंडल जिस जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं, वो झरिया की रानी प्रयाग कुमारी की ओर से दी गई है।

इस भूमि को वर्ष 1975.76 में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से निताई हाड़ी को छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम के तहत दिया गया है, जो अहस्तांतरणीय है।

Share This Article