धनबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Central Desk
1 Min Read

DHANABD/धनबाद : चिरकुंडा थाना अंतर्गत सुन्दरनगर स्थित किशन शर्मा के घर में सोमवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

भुक्तभोगी किशन शर्मा ने बताया कि वह सुबह घर मे ताला बंद कर स्नान करने नदी की ओर गया था। उस समय उनकी मां सोनिया देवी भी ड्यूटी करने चली गई थी।

जब वह स्नान कर घर लौटा तो देखा कि घर से धुआं उठ रहा है व अगल-बगल के लोग घर के पास मौजूद हैं।

आनन- फानन दरवाजे को किसी तरह से खोला गया व स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। पता चला कि घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। किशन शर्मा वीडियो रिकोर्डिग का कार्य करता है।

उसने बताया कि कमरे मे रखे स्टूडियो की सारी सामग्री समेत टीवी, कैमरा, ट्राईपैड, एलईडी लाइट समेत अन्य सामग्री जल चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

शर्मा के मुताबिक, उसने 60 हजार रुपये का ऋण लेकर सामान की खरिदारी की थी और अपना स्टूडियो शुरू किया था।

Share This Article