धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीवान पट्टी में शुक्रवार को एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई, जबकि जान बचाकर भाग रहे उसके पुत्र का पैर टूट गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।
बताया गया है कि गाड़ीवान पट्टी निवासी कपिल यादव के घर में शुक्रवार को आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल पास के झरिया थाना और अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बताया कि आग बुझाने के क्रम में पाया गया कि घर में भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था।
इससे प्रतीत होता है कि घर के किसी बच्चे ने शरारत की होगी। झरिया पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।