धनबाद : धनबाद कोचिंग डिपो में स्लीपर कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम शुरू हो चुका है। कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने अब तक पांच आइसोलेशन कोच तैयार कर दिया है।
अगले 10-15 दिन के अंदर शेष कोच भी तैयार हो जाएंगे। प्रत्येक कोच में 16 बेड तैयार किए गए हैं।
इमरजेंसी होने पर रेलवे के आइसोलेशन कोच में मरीजों को चिकित्सा मुहैया कराया जाएगा।
कोरोना की दूसरी लहर के प्रहार से लड़ने के लिए रेलवे ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर अपने कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया है।
अत्यधिक प्रभावित राज्यों में रेलवे स्टेशन पर संक्रमित मरीजों का इलाज भी शुरू हो चुका है।
धनबाद रेल मंडल को 22 कोच बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनमें 10 कोच धनबाद कोचिंग डिपो में तैयार होंगे और 12 कोच गोमो कोचिंग डिपो के कर्मी बनाएंगे। एक एक कोच में 16 बेड उपलब्ध होने से 22 कोच में 352 बेड मिल जाएंगे।