धनबाद: कुमारधुबी चौक पर अब लोगों को पेयजल एवं शौच के लिए भटकना नहीं होगा। चौक पर बहुत जल्द पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था हो जायेगी।
समाजसेवी एवं शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत की पंचायत समिति सदस्य मधु सिंह ने गुरुवार को नारियल फोड़ इसका शिलान्यास किया।
इस मौके पर मधु सिंह ने कहा कि लोगों की बहुत दिनों से चौक पर पेयजल एवं शौचालय की मांग थी।
फिलहाल, 1.60 लाख फण्ड मिला है। बीडीओ ने और फण्ड मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि फण्ड नहीं मिला तो भी निजी मद से काम होगा।
लोगों के विश्राम के लिए यात्री शेड के लिए भी प्रयास जारी है। इस दौरान पंचायत के मुखिया संतोष साव, पंसस मधु सिंह, पप्पू यादव, राजू शर्मा, लव कुमार, मनोज साव, बिनोद साव एवं अन्य उपस्थित थे।