धनबाद: दोस्त के साथ बोकारो से धनबाद स्थित अपने घर लौट रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
युवती ने शनिवार को चार युवकों को नामजद आरोपी बनाते हुए धनबाद के महुदा थाना में मामला दर्ज कराया है।
युवती के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना 30 मार्च की देर शाम धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में हुई थी।
पीड़िता के बयान के आधार पर महुदा थाना की पुलिस एक आरोपी देवीलाल ठाकुर को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी
पीड़िता ने महुदा थाना की पुलिस को बताया कि 30 मार्च की देर शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त प्रकाश के साथ बोकारो से घर लौट रही थी।
इसी दौरान चरकीटांड़ रेलवे लाइन के पास अचानक चार लोग आये और उसे तथा उसके साथी को पकड़ लिया।
इसके बाद उसे जबरन पास के खेत में ले गये। वहां चारों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
युवती ने बताया कि युवकों ने उसके दोस्त प्रकाश के साथ भी मारपीट की। मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक देने की धमकी दी।
डर से चार दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवकों ने उसे यह कहते हुए धमकाया था कि कुछ साल पहले भी इसी तरह एक लड़की के साथ गलत करने के बाद उसे जान से मारकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया था।
अगर तुम भी अपना मुंह किसी के पास खोलोगी, तो तुम्हारे साथ भी वैसा ही अंजाम होगा। इसी डर से पीड़िता ने चार दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया।
मां के बार-बार पूछने पर पीड़िता ने आपबीती बतायी। इसके बाद शनिवार सुबह परिजनों के साथ युवती ने थाना जाकर घटना की जानकारी दी।
महुदा थानेदार हीरालाल तिर्की ने बताया कि पीड़िता ने घटना की जानकारी दी है। चार युवकों का नाम भी बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।