धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल से एक चैंकाने वाली खबर आई है, जहां कोविड सेंटर में कार्यरत 40 आउटसोर्सिंग पारा मेडिकल कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस रोधी टीका नहीं लग पाया है।
इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई है, जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया है और सभी कर्मचारियों की लिस्ट एजेंसी से मांगी है।
इधर, बिना टीका लगवाए ही ये सभी कर्मचारी कोविड सेंटर में लगातार सेवा दे रहे हैं। रात-दिन संक्रमित मरीजों के बीच रह रहे हैं। टीका नहीं लगने से इन कर्मियों में मायूसी भी है।
बता दें कि पारा मेडिकल कर्मियों को कोरोना का टीका सबसे पहले चरण में ही लगाना था। अब तो सेकेंड फेज के बाद आम लोगों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है।
इसके बावजूद इन पारा मेडिकल कर्मियों को अब तक कोरोना का टीका नहीं लगना बड़ी लापरवाही है।
न एजेंसी ने दिया ध्यान, न प्रबंधन गंभीर
इस सेंटर में पारा मेडिकल कर्मचारी कोरोना काल से ही लगातार सेवा दे रहे हैं। लेकिन इन कर्मचारियों को टीका देने के लिए ना एजेंसी ने ध्यान दिया ना प्रबंधन ने ही कोई कोशिश की, जबकि अस्पताल के तमाम डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने पहले ही टीका लगवा लिया है।
अब मामला सामने आने के बाद प्रबंधन इन कर्मचारियों को टीका देने की प्रक्रिया में जुट गया है।
500 आउटसोर्स कर्मी अस्पताल में दे रहे सेवा
अस्पताल में निजी एजेंसी के लगभग 500 कर्मचारी सेवा दे रहे हैं। इसमें अन्य सभी कर्मचारियों को टीका लगाया गया है, जबकि कोविड सेंटर में सेवा देने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी ही इससे अछूते रह गए हैं।
अब सभी कर्मियों को टीका के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास से संपर्क किया है।
क्या कहते हैं कोविड सेंटर के प्रभारी
इस संबंध में एसएनएमएमसीएच के कोविड सेंटर प्रभारी डॉ यूके ओझा का कहना है कि कोविड सेंटर के कुछ 12 मेडिकल कर्मचारियों को टीका नहीं लग पाया है, जो छूट गए हैं, उन्हें टीका देने की प्रक्रिया हो रही है।