धनबाद MPL के मुख्यद्वार पर हाईवा मालिकों ने दिया धरना

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपीएल MPL के मुख्यद्वार पर शुक्रवार को निरसा हाईवा स्वावलंबी समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में हाईवा मालिकों ने मुख्य गेट पर धरना दिया।

साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल तिवारी के नेतृत्व में एमपीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में हाईवा एसोसिएशन ने कोयले की ढुलाई रेलवे लाइन के माध्यम से करने को लेकर चिंता जताई और कहा कि अगर कोयले की ढुलाई रेलवे के जरिए की जाती है तो क्षेत्र के सैकड़ों हाईवा मालिकों के बीच रोजी रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

इससे वे पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति में आ जाएंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि किसी भी परिस्थिति में पहले हाईवा मालिकों की रोजी रोजगार सुनिश्चित की जाए और उसके बाद रेलवे लाइन के जरिए कोयले की आपूर्ति एमपीएल प्रबंधन करवाए।

उधर, विस्थापितों का एक गुट अंजलि कांट्रेक्टर के बैनर तले एमपीएल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठकर एमपीएल में छाई ढुलाई में लगे बंकरो का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अंजलि कांट्रेक्टर की संचालिका अंजलि हांसदा ने कहा कि एमपीएल से निकलने वाले छाई की ढुलाई कोलकाता की बड़ी-बड़ी कंपनियों के जरिए करवाया जा रहा है, जबकि स्थानीय विस्थापित होने के बावजूद हम लोगों को काम करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

इससे उनके सामने रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।

जब तक उनके कंपनी को छाई ढुलाई का कार्य नहीं दिया जाएगा तब तक एमपीएल में बंकर का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।

Share This Article