धनबाद: महुदा पुलिस थाना क्षेत्र के कांड्रा बस्ती में शरारती तत्वों ने कुंए में जला हुआ मोबिल डाल दिया।
कुंए का पानी जहरीला होने की आशंका से गांव के लोग भयभीत हैं। इससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बताया गया है कि महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा बस्ती में स्थित एक सरकारी कुंए में शरारती तत्वों ने सोमवार रात मोबिल डाल दिया। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह कुंए में तेल ही तेल देखा।
इसकी सूचना पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकत हो चुकी है।
कुंए में कभी मरा हुआ सांप तो कभी मरा हुआ कुत्ता डाल दिया जाता है।
बार-पार हम लोग प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुंए का पानी जहरीला होने की आशंका से गांव के लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।