झारखंड : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गयी टीम से झड़प, कई घायल

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: झारखंड के धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा के सुगियाडीह इलाके में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने गई जिला प्रशासन की टीम को यहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

जिसके बाद उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी।

जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के खिलाफ बुधवार को जिला प्रशासन का डंडा चला।

इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस बल को भी कुछ समय के लिए असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल जमीन पर कब्जा जमाए लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंचे एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम को दौड़ा दिया। इस दौरान उनपर भीड़ द्वारा पथराव भी किया गया।

जिससे पूरी टीम को कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा। इसके बाद एडीएम (विधि व्यवस्था) के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी।

करीब 20 मिनट के जबरदस्त झड़प के बाद भीड़ मौके से हटी।

इसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की दो जेसीबी मशीनों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि धनबाद अंचल के आमाघाटा मौज के करीब पांच सौ करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को जाली दस्तावेजों के सहारे बेच दी गई है, जिसे स्वेच्छा से खाली करने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण किए गए क्षेत्र में मुनादी भी की थी।

बावजूद इसके लोग वहां से नही हटे और बुधवार को जमीन खाली कराने गए अधिकारियों से अतिक्रमणकारी भिड़ गए।

 फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर अतिक्रमण हटाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

Share This Article