धनबाद: झरिया स्थित भौरा ओपी क्षेत्र के 7 नंबर बड़ा बंगला निवासी मोहम्मद गफ्फार (71) ने बीमारी से तंग आकर मंगलवार को अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।
उन्होंने अपने घर के आंगन के पीछे बैर पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक के भाई मोहम्मद गफ्फार ने बताया कि अहले सुबह घर के सभी लोग रोजा के लिए शेहरी करने उठे थे तभी देखा कि गफ्फार घर में नहीं है।
घर के सदस्य उन्हें इधर-उधर ढूंढने लगे। इसी दौरान वे आंगन के पीछे बेर के पेड़ में स्सी के सहारे फांसी पर झूलते मिले।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद गफ्फार चार दिन पहले ही वह अपने गांव से लौटे थे।
वो काफी बीमार चल रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। पर वह अपने बीमारी से काफी परेशान रहा करते थे।
इसी वजह से शायद उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठा लिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भौरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तहकीकात करने में जुटी है।