विधायक राज सिन्हा ने पत्नी के साथ लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण के तहत शनिवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा और उनकी पत्नी ने सदर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन का पहला डोज लिया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन के आने से भारत ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया है।

इतना ही नहीं भारत पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन मुहैया करा रहा है।

उन्होंने अपील की कि लोग निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगवाएं, जिससे भारत से कोरोना को पूरी तरह से खदेड़ा जा सके।

विधायक ने कहा कि लोग देश विरोधी ताकतों के फैलाए जा रहे अफवाह से गुमराह ना हों।

- Advertisement -
sikkim-ad

देश में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेने से किसी का कोई अहित नहीं होगा।

इसलिए लोग आगे आकर जीवन की रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और विश्व के सामने एक मिशाल पेश करें।

Share This Article