सांसद पीएन सिंह ने पत्नी के साथ लिया कोरोना का टीका

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने शनिवार को अपनी पत्नी मीरा सिंह के साथ एसएनएमएमसीएच में कोविड-19 टीका का पहला डोज लिया।

इस दौरान कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी उनके साथ कोरोना वायरस टीका का पहला डोज लिया।

वह अपने समर्थकों के साथ सरायढेला स्थित एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। कोई भी लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है। इसलिए हर कोई टीका अवश्य लगवाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसका पालन जरूर करें।

Share This Article