धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य मार्ग चुनुडीह घुमावदार मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि मोटर साइकिल सवार दो लोग मंगलवार को निरसा से बिहार बेगूसराय जा रहे थे।
चुनुडीह मोड़ के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक के दाएं पैर वह मुंह पर गंभीर चोट आई है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण एवं सहरपुरा के ग्राम रक्षा दल के शंकर प्रसाद दे, भाजपा कार्यकर्ता भीमलाल भंडारी आदि की मदद से 108 एंबुलेंस सेवा से घायल व्यक्ति को धनबाद पीएमसीएच भेजा गया।
घटनास्थल पर स्थानीय थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो दलबल के साथ पहुंचे।
पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।