रांची/धनबाद: पैदल दिल्ली से रेलवे की पटरियों पर होते हुए करीब पांच महीने में एक बुजुर्ग बाघमारा के महुदा पहुंचे। रोटी बैंक यूथ क्लब महुदा ने रेल लाइन पर पैदल आ रहे बुजुर्ग को खाना खिलाया।
साथ उसके घर साहेबगंज भेजने का प्रबंध भी किया। पूछे जाने पर उस बुजुर्ग ने बताया कि 15-20 दिनों से कुछ खाया भी नहीं है।
बुजुर्ग ने बताया कि हम दिल्ली से आ रहे हैं और बहुत भूख लगी है, इसलिए यहां बैठ गए।
उन्होंने अपना नाम बर्जोम बामडा पहाड़िया और साहेबगंज के रहने वाला बताया।
उन्होंने बताया कि किसी काम के लिए उन्हें दिल्ली ले गया पर वहां काम भी नहीं दिया।
इसके पास जो रुपये थे, उसे भी छीन लिया और मारपीट कर गाली देकर वहां से निकाल दिया। ये आदमी लगभग 4 से 5 महीना से पैदल चलते हुए आ रहा है और यहां तक पहुंचा।