धनबाद: जिले के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने तेतुलमारी थाना के वेस्ट मोदीडीह में संचालित बी.एस. माइनिंग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी में धारा 144 लगा दी है। अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लगी रहेगी।
इस बावत कतरास पुलिस के तेतुलमारी थाना प्रभारी एवं कतरास पुलिस निरीक्षक ने पत्र लिखकर अनुरोध किया था। पत्र में लिखा है कि आए दिन विभिन्न राजनीतिक दल के धरना-प्रदर्शन होने से विधि-व्यवस्था भंग हो रही है।
एसडीओ ने कंपनी के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।