झारखंड में यहां मिले कोरोना मरीजों के लक्षण चैंकानेवाले, किसी को बुखार नहीं, कुछ को पेट में दर्द व दस्त की है शिकायत

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है।

वहीं, धनबाद में मिले मरीजों के लक्षण चैंकाने वाले पाए गए हैं। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि किसी भी मरीज को बुखार नहीं है। शरीर का टेंप्रेचर नाॅर्मल है।

वहीं कुछ मरीजों में पेट दर्द व दस्त की शिकायतें मिली हैं। हालांकि, ज्यादातर मरीजों में एक जैसे लक्षण पाए गए हैं। इन्हें न खाने का स्वाद पता चल रहा है और न गंध।

83 एक्टिव केसेज

धनबाद में गुरुवार तक कोरोना के कुल 83 एक्टिव केसेज हैं, जिनमें 44 जिले के एकमात्र कोविड अस्पताल एसएनएमएमसीएच में भर्ती हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसएनएमएमसीएच में मरीजों का इलाज कर रहे डाॅक्टर्स से बातचीत में कोरोना के नए लक्षणों का खुलासा हुआ है।

ऑक्सीजन लेवल भी बेहद अलग

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि चेस्ट इंफेक्शन और 60.70 के बीच ऑक्सीजन लेवल वाले पांच मरीज हैं।

इनमें भी सिर्फ दो ही वेंटिलेटर पर हैं, जबकि चिकित्सकों के अनुसार बाकी तीन को वेंटिलेटर लगाने की जरूरत नहीं है।

वैसे सामान्य व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 100 माना गया है, जबकि कोरोना की पहली लहर में अधिकतर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल बेहद गिरा मिला था।

दर्जनभर ही युवा, बाकी उम्रदराज

कोविड अस्पताल में भर्ती 19 मरीज 60 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। 11 की आयु 23 से 40 वर्ष के बीच है। शेष मरीजों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच है।

मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल के नोडल अफसर डॉ यूके ओझा बताते हैं कि फिलहाल दो मरीज हैं, जिनमें एक महिला है उनकी हालत गंभीर है। चेस्ट में 40 फीसदी से अधिक इंफेक्शन है।

Share This Article