Dhanbad News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पराशी पंचायत निवासी एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत (Drowning Death) हो गई। मृतक की पहचान कक्षा दवसीं के छात्र विनय मंडल (15) के रूप में हुई है।
विनय मंडल (Vinay Mandal) सुबह करीब छह बजे घर के पास वाले तालाब में नहाने गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना परिजनों को मिलते ही उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्र को तालाब से बाहर निकाला। और उसे SNMMCH ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।