धनबाद: धनबाद बरोरा थाना क्षेत्र के जयरामडीह गांव में चोरों (Theif) ने बंद घर का फायदा उठाया।
उन्होंने घर का ताला तोड़ कर पांच हजार रूपए नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ (Roberry) कर दिया। बता दें कि घर बिनोद राय का है। जो की घटना के वक्त पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल तेलीडीह में था।
इन चीज़ों की हुई चोरी
घर मालिक के भाई ने अगली सुबह दरवाजा का ताला टूटा हुआ होने की सूचना फोन पर उसे दी। जिसके बाद सारे लोग ससुराल से आनन- फानन में घर पहुंचे।
घर के अंदर आलमीरा का ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमीरा में गले का हार, चेन, कान का झुमका, हाथ का कंगन, पायल दो जोड़ा, नाक का बाली एंव नगदी 5 हजार रूपये गायब था। मामले की घटना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटना की जांच (Incident Investigation) में जुट गई है।