Dhanbad Nisha Murder Case: मंगलवार को धनबाद (Dhanbad) के बैंकमोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित Tata Mutual Fund की पूर्व कर्मचारी निशा कुमारी के मर्डर मामले में पुलिस ने संस्थान के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
निशा की डेड बॉडी सोमवार को बंद कार्यालय से बरामद किया गया था।
आरोपी Branch Manager की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। निशा पर चाकू से वार करने के बाद सामने आई थी।
Nisha के पिता दीपक भगत के बयान पर दर्ज प्राथमिकी (FIR) में पिता कहा है कि ब्रांच मैनेजर उनकी बेटी निशा की शादी से नाराज था। इसी कारण उसने कार्यालय बुलाकर उसकी हत्या कर दी। दिसंबर 2023 में शादी से दो माह पहले उसने कंपनी छोड़ दी थी।
पिता ने बताया कि उसने बेटी को रविवार को बैंकमोड़ छोड़ा था, वो अपने दोस्त के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए आई थी। देर शाम तक उसके Mobile पर संपर्क नहीं होने पर थाने में सूचना दी गई। दूसरे दिन उसकी लाश बंद कार्यालय में मिली थी।