धनबाद में अब किलों के हिसाब से बिक रहा बालू, सांसद ने कहा- अपने जीवन काल में पहली बार ऐसा होते देखा

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा धनबाद: धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद में अब किलों के हिसाब से बालू बिक रहा है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी या प्राइवेट निर्माण कार्यों की क्या स्थिति होगी।

सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में बैंक मोड़ में पहली बार किलो के हिसाब से बालू बिकते देखा। उन्होंने कहा कि कोरोना एक बहाना है।

राज्य सरकार ने जानबूझकर पिछले एक वर्ष से विकास की गति रोक रखी है।

जब बालू ही नहीं मिलेगा तब किसी भी तरह का निर्माण काम कैसे होगा।

रात में चोरी छुपे कहीं बालू की आपूर्ति की जा रही है तो 3000 का बालू ₹12000 में बिक रहा है। बालू के लिए पूरे कोयलांचल में त्राहिमाम की स्थिति है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरे झारखंड में गठबंधन सरकार ने अराजक स्थिति बना रखी है। ऐसे में इस सरकार से विकास की उम्मीद करना बेकार है।

सांसद बुधवार को आदर्श पंचायत रतनपुर के कुसमाटांड गांव में अपने मद से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बालू समेत विभिन्न मामलों में सरकार संवेदनहीन हो गई है।

सरकारी कार्यालयों में जनता का काम नहीं हो पा रहा है। लोग तबाह हैं।

ग्रामीण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आदर्श पंचायत में सांसद की पहल पर विकास के कई काम हुए हैं और बिजली तथा पानी की समस्या का भी समाधान सांसद द्वारा किया जाएगा।

Share This Article