छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने सीज कर ली 4 लाख रुपये की शराब, फिर…

Central Desk

Dhanbad Liquor Seized: मंगलवार को धनबाद के जोराफाटक में उत्पाद विभाग की टीम (Product Department Team) ने करीब 4 लाख रुपये की शराब जब्त (Liquor Seized) की है।

बताया जाता है कि नाइट गर्ल नामक व्हिस्की Arunachal Pradesh की है। झारखंड में इस शराब की खरीद-बिक्री पर पाबंदी है।

यह शराब को Mcdonald की बोतल में डालकर बेची जा रही थी। 96 पैकेट में करीब 864 लीटर शराब है।

सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की शराब के बारे में सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम को भेजा गया. टीम ने जोराफाटक चांदमारी रोड के रहने वाले मनोज साव के घर पर दबिश दी।

यहां अप्पू सिंह नामक व्यक्ति किराए पर कमरा लेकर अरुणाचल प्रदेश की शराब नाइट गर्ल का भंडारण कर रहा था। टीम ने शराब को जब्त कर लिया।

इसके अलावा यहां से टीम को इम्पेरियल ब्लू, मैक्डॉनल्ड, Royal Stag और स्टेरलिंग रिसर्व भी-7 ब्रांड की खाली बोतलें, ढक्कन व बार कोड युक्त रैपर भी मिले हैं। कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।