धनबाद में जीशान खान को पीटने, थूक चटवाने के मामले में एक आरोपी भेजा गया जेल

News Aroma Media
4 Min Read

धनबाद : वासेपुर निवासी जीशान खान को शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की गुस्सायी भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामले में गिरफ्तार जितेंद्र साव को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

इस मामले में सदर थाना में पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गये एक आरोपी जितेंद्र साव की शनिवार को सदर अस्पताल में मेडिकल और कोरोना जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ धनबाद के सिटी सेंटर के पास शुक्रवार को जिला भाजपा द्वारा मौन धरना दिया जा रहा था।

आरोप है कि इस दौरान वासेपुर निवासी जीशान खान को भाजपा कार्यकर्ताओं की गुस्सायी भीड़ ने न सिर्फ बुरी तरह से पीट दिया, बल्कि उससे थूक भी चटवाया, उठक-बैठक करवायी और जबरन जय श्रीराम का नारा भी लगवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस उग्र भीड़ का आरोप था कि जीशान खान ने झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को गालियां दे रहा था।

शुक्रवार को ही इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया और उन्होंने शुक्रवार को ही ट्वीट करके धनबाद डीसी को इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

उसके बाद धनबाद डीसी संदीप कुमार के आदेश पर इस मामले में पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।

इधर, पीड़ित जीशान खान के भाई रेहान खान ने इस मामले में सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी।

रेहान खान ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जीशान खान मानसिक रूप से बीमार है और पिछले करीब 10 सालों से उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में साइकियाट्रिस्ट द्वारा किया जा रहा है।

रेहान खान ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को जीशान खान घर से अचानक बाहर चला गया। भटकते हुए वह सिटी सेंटर के पास जा पहुंचा, जहां भाजपा का धरना कार्यक्रम चल रहा था।

वहां, लाउडस्पीकर की आवाज सुनकर वह वहीं रुक गया और वहां भाजपा नेताओं ने उसकी पिटाई कर दी, उससे उठक-बैठक करायी, थूक चटवाया और जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाया।

जयंत सिंह चौधरी, पिंटू सिंह, बबलू सहाय, तमाल राय एवं जितेंद्र साव नामजद आरोपी

बता दें कि इस मामले में पीड़ित जीशान खान के छोटे भाई रेहान खान की शिकायत पर सदर थाना में तमाल राय समेत पांच भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गयी है।

इसमें जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें चिरागोड़ा निवासी भाजपा कार्यकर्ता जयंत सिंह चौधरी, पांडरपाला निवासी बबलू सहाय, धैया निवासी पिंटू सिंह, केंदुआडीह निवासी तमाल राय और जितेंद्र साव (नामजद) और 10 अज्ञात कार्यकर्ता शामिल हैं।

एफआईआर दर्ज होने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार रात में ही केंदुआडीह से आरोपी जितेंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया और उसे धनबाद सदर थाना की पुलिस को सौंप दिया था।

बताया जा रहा है कि पुलिस भाजपा के नेताओं पर भी मामला दर्ज करने जा रही है। उन पर कोरोना काल में भीड़ जमा करने का केस दर्ज होगा।

Share This Article