धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र मोटर साइकिल लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
शुक्रवार को सिजुआ स्थित कार्यालय में बाघमारा एस डी पी ओ निशा मुर्मू ने बताया कि शंकर राय की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जेएच 10 बीएक्स 8191 के साथ महेशपुर खरखरी निवासी बजरंगी विश्वकर्मा को बरोरा पुलिस ने रंगें हाथ पकड़ने में सफलता पाई।
बजरंगी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के नाम भी बताए। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
पुलिस के अनुसार बजरंगी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। साथ ही गोलू रवानी, फिरोज शेख के साथ बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात भी कही है।
इन तीनो ने मिलकर एक डिस्कवर बाइक की भी चोरी की। गोलू रवानी के घर के पास से पुलिस ने डिस्कवर बाइक जब्त की है।