धनबाद में चुनाव के 1 दिन पहले गाड़ी से 1 लाख नगद बरामद, चुनाव में पैसे बांटने की थी तैयारी या…

News Update
1 Min Read

Dhanbad Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे चरण के मतदान से पहले धनबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान (Investigative Campaign) तेज कर दिया है।

इसी क्रम में आज मंगलवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी चेकपोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम ने एक Mahindra Pickup Van से 1 लाख रुपए नकद जब्त किए।

बराकर नदी चेकपोस्ट पर की गई जांच में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड में प्रवेश कर रही महिंद्रा पिकअप वैन (संख्या WB 37 D-6008) की तलाशी के दौरान नकदी बरामद हुई।

पुलिस मामले की कर रही है गहन जांच

वैन चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा, जिसके बाद यह राशि जब्त कर ली गई। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

धनबाद की उपायुक्त Madhavi Mishra ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 16 चेकपोस्ट के अलावा 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) और 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) सक्रिय हैं। ये टीमें पूरे जिले में नियमित रूप से जांच अभियान चला रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article