धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

वहीं महिला अनिता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़का मोड़ अपर बाजार के पास आज सुबह ट्रक (Accident) की चपेट में आने से मोपेड सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल (Middle Aged Injured) हो गया।

बता दें कि मोपेड पर भाई की पत्नी भी सवार थी। जिन्हें भी हादसे में काफी चोट आई है। घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल (Shaheed Nirmal Mahato Memorial Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनूप चंद्र (42) को मृत घोषित कर दिया।

माता का डेथ सर्टिफिकेट लेने गया था मृतक

वहीं महिला अनिता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए। अनूप के चाचा प्रशांत कुमार चंद्र ने बताया कि मृतक की माता का 10 दिन पहले ही निधन हुआ है।

उन्हीं का Death Certificate लेने के लिए अनूप गया था। हादसे के बाद ट्रक पर सवार लोग फरार हो गया। लेकिन गोविंदपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।

Share This Article