धनबाद में पेलोडर पलटने से ऑपरेटर की ड्यूटी के दौरान मौत

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad News: धनबाद (Dhanbad) जिले के गोंदुडीह स्थित BCCL के एरिया 6 TDR/2 में कार्यरत Payloader Operator अजीत कुमार तिवारी की सोमवार दोपहर 12:00 बजे Duty में कार्य के दौरान पेलोडर पलटने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि पेलोडर ऑपरेटर अपने ड्यूटी के दरमियान कार्य कर रहे थे, तभी एक्सीड होने के कारण पेलोडर पलट गया, जिससे गाड़ी से दबने के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद हिल टॉप में कार्यरत कर्मियों द्वारा उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें SNMMCH रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के ममेरे भाई अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि Payloader Operator अजीत कुमार मूल रूप से तोपचांची थाना अंतर्गत रुराम के रहने वाले थे। उनके परिवार में तीन बेटी एक बेटा और पत्नी है। घटना की जानकारी प्रबंधक को देने के बाद स्थानीय थाना को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Share This Article