धनबाद: धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में फ़िलहाल भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि दोपहर लगभग 3:43 मिनट पर सरायढेला, स्टील गेट, कोयलानगर, कार्मिक नगर, जगजीवन नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से धरती के कांपने (Earthquake) की सुचना मिली है।
इस आभास से लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए। इस घटना से अभी तक किसी को किसी प्रकार के क्षति की सुचना नहीं मिली है।