धनबाद: जिले के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि संवेदनशील राज्यों से आने वाले प्रत्येक यात्री की धनबाद रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना जांच की जाए।
यदि कोई यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका सर्वप्रथम इलाज सुनिश्चित किया जाए।
यह बात मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह पाया गया है कि महाराष्ट्र एवं केरल राज्यों के अलावा पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा गुजरात में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।
अतः सभी संवेदनशील राज्यों से धनबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच की जाएगी।
साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैठने और उनके जलपान की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों की जांच रिपोर्ट उसी दिन उनको प्रेषित की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जांच के क्रम में यदि कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव मिलेगा तो उसका उपचार जिले में स्थित कोविड अस्पतालो में किया जाएगा।
जांच में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में ट्रू-नाट मशीन, रैपिड एंटीजेन किट, सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था, चिकित्साकर्मी, चिकित्सक एवं एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी।
बैठक के दौरान उन्होंने संवेदनशील राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने, लोगों को यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने, कोरोना संक्रमित मरीजों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग करने एवं कोविड केअर अस्पतालों में पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कराकर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी आईडीएसपी डॉ. राजकुमार सिंह को दिया।
साथ ही कहा कि जांच से बचने के लिए चेन पुलिंग करके बिना जांच किए घर जाने वाले यात्रियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास, जिला आपदा प्रबंधक संजय कुमार झा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज नयन, सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रेमदीप संजय, वरीय डीएमओ अरुण कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता अनुज बांडों, सदर अस्पताल के नोडल डॉ. राजकुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला, आईआरटीएस अखिलेश पांडेय, धनबाद रेलवे स्टेशन के सीआईटी विकास कुमार, आरपीएफ के सब निरीक्षक अविनाश चौरसिया, राजेश कुमार एवं डीएमएफटी पीएमयू के नितिन पाठक एवं शुभम सिंघल आदि उपस्थित थे।