धनबाद: गोपीनाथपुर में प्रोजेक्ट के अंदर अवैध खनन का मामला सामने आया है। निरसा थाना में ईसीएल के मैनेजर एलके सिंह की ओर से अवैध खनन के दौरान हादसे में मौत की एफआईआर दर्ज करायी गई है।
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीएमएस को भी एफआईआर की कॉपी भेजी गई है। डीसी ने हादसे पर अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
अवैध खनन का मामला
प्रशासन की ओर से बताया गया कि कोयला खनन डीजीएमएस की गाइडलाइन के अनुसार होता है।
प्रोजेक्ट के अंदर अवैध खनन का मामला है, इसलिए मामले में डीजीएमएस को भी एफआईआर की कॉपी भेजी गई है।
इधर जिला प्रशासन की ओर से जिला खनन अधिकारी को भी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने हादसे पर अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
पांच के मरने की पुष्टि
एसडीएम प्रेमशंकर तिवारी ने घटनास्थल का दौरा किया। डीएमओ से भी रिपेार्ट तलब की गई है। इधर निरसा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शव की पहचान हो गई है।
गोपीनाथपुर में थाना प्रभारी ने पांच के मरने की पुष्टि की है। छानबीन की जा रही है।