IIT-ISM के 826 स्टूडेंट का प्लेसमेंट, पैकेज 16.64 लाख…

Central Desk
1 Min Read

IIT-ISM Student Placement: IIT-ISM, धनबाद (Dhanbad) के अब तक 826 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट प्रक्रिया (Placement Process) में कुल 190 कंपनियां शामिल हुई थी।

विद्यार्थियों को औसत पैकेज 16.64 लाख रुपये प्रतिवर्ष मिला है। इसी हफ्ते साइंट में एमटेक के 5, बकलीवाल ट्यूटोरियल में 3, Indian Oil Corporation में एक, सीवी रमन स्कूल में 5 और गणित INC में 9 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है।

इधर, 283 विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये प्रतिमाह का Internship भी ऑफर हुआ है।

Share This Article