धनबाद : पूरे झारखंड के लिए खुशखबरी। नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित मोबाइल कांग्रेस 2023 के सातवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने IIT धनबाद को 5-जी यूज़ केस लैबोरेटरी (5G Use Case Laboratory) की सौगात दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने देश के विभिन्न संस्थानों में कुल मिलाकर 100 5G Use Case Laboratory की सौगात दी है।
संस्थान में हर्ष का माहौल
कार्यक्रम में IIT-ISM के निदेशक प्रो. जेके पटनायक (Pro. JK Patnaik) के नेतृत्व में संस्थान का प्रतिनिधिमंडल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुआ। घोषणा के बाद से IIT में हर्ष का माहौल है।
उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार ने बताया कि इस प्रयोगशाला के विकास से दक्षता निर्माण में मदद मिलेगी और छात्रों, ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों को भी मदद मिलेगी। इससे स्वदेशी डिजाइनों और प्रौद्योगिकी विकास (Indigenous Designs and Technology Development) में मदद मिलेगी।