धनबाद: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र में महिला से छेड़खानी करनेवाले युवक को कुमारधुबी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की देर रात शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा स्थित घर से आरोपी टिंकू हाड़ी को पकड़ा गया। बता दें कि रविवार को बदमाश युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
युवक ने बुरी नीयत से घर पर धावा बोला था। वह शराब के नशे में निर्वस्त्र था। मुहल्ले के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की व कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में उसने गलती स्वीकारी। थानेदार ने सुबह उसे हाजत से बाहर निकाला और खाना खिलाया। इसी दौरान वह भाग गया।
ओपी प्रभारी ने कहा कि माफी मांगने के बाद उसे बांड पर छोड़ने की बात थी। महिला की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।