गैंगस्टर प्रिंस खान के प्रत्यर्पण के लिए एक्टिव हुई धनबाद पुलिस, दिल्ली के…

धनबाद में रंगदारी, हत्या समेत अन्य कांडों में वांछित प्रिंस खान के सारे आपराधिक डिटेल के साथ प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया गया है

News Aroma Media

धनबाद : खाड़ी देशों में छिपे धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) उर्फ हैदर अली के प्रत्यर्पण के लिए धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) एक्टिव हो गई है। उसे भारत लाने के लिए दिल्ली के प्रत्यर्पण कोर्ट में धनबाद पुलिस ने आवेदन दिया है।

धनबाद में रंगदारी, हत्या (Extortion, Murder) समेत अन्य कांडों में वांछित प्रिंस खान के सारे आपराधिक डिटेल के साथ प्रत्यर्पण के लिए आवेदन दिया गया है। अब इस मामले में CBI की मध्यस्थता से प्रत्यर्पण की कोशिश की जाएगी।

रेड व ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

प्रिंस खान के खिलाफ पूर्व में इंटरपोल के द्वारा रेड व ब्लू कॉर्नर (Red and Blue Corner) नोटिस जारी किया जा चुका है। साथ ही धनबाद पुलिस के निवेदन पर उसके पासपोर्ट को भी रद्द कराया जा चुका है।

मुख्य बात यह है कि प्रिंस खान को तब तक खाड़ी देश से वापस नहीं लाया जा सकता, जब तक वहां की सरकार से प्रत्यर्पण न हो।