धनबाद: बरवाअड्डा कुर्मीडीह श्मशान के पास हुई लूटकांड की घटना में पुलिस ने बरवाअड्डा से एक संदेही काे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पकड़ा गया संदिग्ध शातिर अपराधी है।
सात साल तक वह बंगाल में जेल में था। हाल ही में छूट कर बाहर आया है। राजगंज थाने में रखकर पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 1 नवंबर काे एयरटेल पेमेंट कर्मी झरी महताे काे गाेली मार कर बाइक सवार तीन अपराधियाें ने 8 लाख रुपए लूट लिए थे।
घटना के बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी और माेबाइल काॅल डंप खंगालने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक काेई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
पुलिस संदिग्धाें से लूटकांड के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पूर्व में इस तरह की घटना काे अंजाम देने वाले दागी अपराधियाें काे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
हिरासत में लिया गया संदिग्ध इसी तरह की घटनाओं काे अंजाम देने का काम करता था। हालांकि पूछताछ में पुलिस काे विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।