धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिछाए जाल में फंसे 17 चोर, 13 बाइक बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने एक रणनीति बनाकर बाइक चोरों को जाल में फंसाने की जो योजना बनाई, उसमें धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई।

पुलिस की सक्रियता से बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगा है, उनके द्वारा बिछाए गए जाल में 17 बाइक चोर भी फंस गए।

मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोयलांचल में अचानक बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ गयी थी।

इस घटना को उन्होंने चैलेंज के रूप में लिया और एक रणनीति बनाते हुए गिरोह का खुलासा करने में भिड़ गए। पुलिस की एक विशेष टीम भी बनाई गई।

बाइक चोरी होने वाले स्पॉट को चिन्हित किया गया। हॉट स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। अलग अलग हॉट स्पॉट पर कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उसके सहारे निगहबानी शुरू कर दी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिला के सभी थाना को विशेष निर्देश दिया गया।शहरी क्षेत्र के भीड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जाने लगी।

अंततः जिला की पुलिस ने चोरी के 13 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल किया ही, साथ ही 17 बाइक चोरों को भी दबोच लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि जांच और पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आई कि पड़ोसी जिला जामताड़ा और गिरिडीह के अपराधियों के साथ बाइक चोरों का कनेक्शन है। उन्होंने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article