Dhanbad New SSP HP Janardhan : साल 2024 के पहले दिन सोमवार को धनबाद के नए SSP HP जनार्दन (HP Janardan) ने पदभार संभाल लिया। उन्हें पुराने SSP संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने पदभार दिलाया।
पदभार संभालने के बाद नए SSP ने पत्रकारों के सामने कहा कि पूरी टीम के साथ धनबाद में संगठित अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
7 साल पहले यही के थे ग्रामीण एसपी
नए SSP ने बताया कि 7 साल पहले भी वह धनबाद में ग्रामीण SP के रूप में काम चुके हैं। इन सात वर्षों में बहुत कुछ बदला है। जब वे यहां ग्रामीण SP थे, तब जन सहयोग समिति का गठन किया था। उनकी प्राथमिकता होगी कि फिर से पूरे जिला में इस प्रकार की समितियां बनाकर उन्हें सक्रिय किया जाए।
कोशिश होगी कि महीने में कम से कम दो बार इस समिति की बैठक हर थाना में हो, जिससे हम आम जनता से ज्यादा से ज्यादा जुड़ पाएं। पिछले दिनों जिले में बढ़े रंगदारी के मामले पर कहा कि इतना जरूर है कि हम अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।