Dhanbad Police Meeting: धनबाद (Dhanbad ) जिले की विभिन्न Outsourcing कंपनियों के साथ लोडिंग पॉइंट पर वर्चस्व को लेकर आए दिन होने वाली गोलीबारी एवं बमबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए Dhanbad पुलिस ने अब कमर कस ली है।
उपद्रवियों (Miscreants) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बुधवार को धनबाद SSP कार्यालय में SSP HP जनार्दन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें CISF के DIG विनय काजला, BCCL के तमाम एरिया के महाप्रबंधक एवं अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में BCCL के विभिन्न क्षेत्रों से कोयले की हो रही लूट एवं चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को लेकर इसपर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही एक-दूसरे के सहयोग से लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों की कार्यस्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक के बाद SSP हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि प्रभावी रूप से जिले में अवैध कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग एवं तस्करी के साथ-साथ लोडिंग पॉइंट पर आए दिन होने वाले मारपीट, बमबाजी (Bombing) , गोलीबारी और फायरिंग आदि की समस्याओं पर रोक लगाने को लेकर आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
इसमें लोडिंग पॉइंट पर BCCL आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं CISF को विधि व्यवस्था संधारण में होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा हुई और भविष्य में सभी के सहयोग से वहां की विधि व्यवस्था ठीक रखने के साथ अवैध कोयला चोरी एवं उसके ट्रांसपोर्टिंग पर लगाम लगाने के लिए रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी है।
इसके अलावा वैसे आपराधिक चरित्र के लोग जिनके ऊपर तीन संगीन धाराएं लग चुकी या फिर दर्ज हो चुका है, उन सभी लोगों पर नए सिरे से सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की गई है। वैसे दुर्दांत अपराधी या आपराधिक छवि वाले लोग जो जेल से छुटकार बाहर आए हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है।