धनबाद जिले में योगदान देनेवाले 104 SI की हुई पोस्टिंग, SSP हृदीप पी जनार्दनन ने…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Police Transfer: धनबाद SSP हृदीप पी जनार्दनन ने गुरुवार को धनबाद (Dhanbad ) जिले में योगदान देने वाले 104 सब इंस्पेक्टरों (SI) की SSP पोस्टिंग कर दी। दारोगा की अलग-अलग थानों में पोस्टिंग की गई।

चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश के कारण सभी सब इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों से बदली कर धनबाद भेजा गया है।

उमेश कुमार कश्यप, देवानंद कुमार, निधि गुप्ता, मनीषा कुमारी, रामकृष्ण मार्डी, संगीता कुमारी रजवार और राकेश रंजन सिंह की पोस्टिंग धनबाद थाना में की गई है।

Manoj Kumar Chatamba, रंजीत कच्छप, सुमन कुमारी और बिगन सोय को बैंक मोड़ थाना भेजा गया है।

इसी तरह अकबर अहमद खां, आनंद शंकर, धर्मेंद्र कुमार, वीर बादल, Payal Kumari, सुबोध चंद्र प्रमाणिक और फुलजेंसिया टोपणो को सरायढेला थाना, रंजीत राम-02 और राजकुमार महतो को धनसार थाना में भेजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article