प्रिंस खान के गुर्गे तौसीफ को दबोच कर पुलिस ने भेजा जेल, नन्हे हत्याकांड में…

24 नवम्बर 2021 को नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे खान की हत्या वासेपुर पुल के पास कर दी गई थी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: नन्हे खान हत्याकांड (Nanhe Khan Murder Case) के अभियुक्त प्रिंस खान (Prince Khan) के गुर्गे ड्राइवर मोहम्मद सोनू उर्फ तौसीफ अंसारी को सोमवार को वासेपुर से दबोच कर बैंकमोड़ थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि पुलिस की पूछताछ में सोनू ने कई खुलासे किए हैं। वह पुलिस ने बताया की प्रिंस खान के तीन ड्राइवरों में से एक की गिरफ्तारी हुई है।

24 नवम्बर 2021 को नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे खान की हत्या वासेपुर पुल के पास कर दी गई थी।

प्रिंस के भाई गोपी खान को भी तलाश नहीं एटीएस

सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि प्रिंस खान के कुछ गुर्गे बिहार-नेपाल बॉर्डर के जिलों में छिपे हुए हैं। ATS प्रिंस के भाई गोपी खान की भी तलाश कर रही है।

ATS को सूचना मिली है कि प्रिंस खान के साथ अभी गोपी खान नहीं है। वह नेपाल या बिहार में छिपा है, जबकि प्रिंस खान किसी खाड़ी देश में छिपा है। ज्ञात हो कि

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article