पटना के होटल में मिला धनबाद के प्रोफेसर का शव, जांच में जुटी पुलिस

पटना के कोतवाली थाना इलाके में मारवाड़ी आवास गृह के कमरे में एक शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद जिला निवासी 60 वर्षीय वाचस्पति मिश्रा के रूप में हुई है।

Digital News
1 Min Read

Bihar news: पटना के कोतवाली थाना इलाके में मारवाड़ी आवास गृह के कमरे में एक शव (Dead Body) बरामद किया गया है। मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिला निवासी 60 वर्षीय वाचस्पति मिश्रा के रूप में हुई है।

मृतक पेशे से प्रोफेसर (Professor) बताए जा रहे हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बीते दो दिनों से कमरे से बाहर नहीं आए थे प्रोफेसर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के रहने वाले बचस्पति मिश्रा मारवाड़ी आवास गृह में रूम नंबर 77 में ठहरे थे।

प्रोफेसर मिश्र 28 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आये थे, उसके बाद बाहर नहीं निकले।

सुबह कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बचस्पति मिश्रा का शव फर्श पर पड़ा मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह हार्ट अटैक (Heart Attack) का मामला लग रहा है। परिवार को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article