धनबाद रेल डिविजन ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान, बिना टिकट वसूला गया 50 हजार रुपए जुर्माना

इस टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Drive) का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक बीएम पांडेय कर रहे थे।

News Update
1 Min Read

मेदिनीनगर: Dhanbad रेल डिविजन के CIC Section में टोरी से गढ़वा रोड स्टेशन के बीच विभिन्न ट्रेनों एवं प्लेटफार्म (Platform) पर रविवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बिना टिकट की यात्रा करने वाले 105 रेल यात्रियों (Train Passengers) को पकड़ा गया।

बिना टिकट के यात्रा करने वालों से बतौर जुर्माना 50 हजार 15 रुपये वसूले गए।

रात 12 बजे से दिन के 12 बजे तक चलाया गया अभियान

इस टिकट चेकिंग अभियान (Ticket Checking Drive) का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक बीएम पांडेय कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये राजस्व वसूली करने के लक्ष्य के साथ रात 12 बजे से रविवार को दिन 12 बजे तक टीम के सभी सदस्यों ने दायित्वों का निर्वहन (Discharge) किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभियान में टीटीई बी गंझू, कुमार अक्षय, रविन्द्र कुमार दुबे, आरपी सिंह, दिलीप कुमार, एबीसी तिर्की, बैकुंठ यादव एवं आरपीएफ के जवान शामिल थे।

Share This Article