कोहरे के कारण लेट से चल रही हैं ट्रेनें GPS आधारित फॉग सेफ्टी डिवाइस …

नई दिल्ली से हावड़ा और सियालदह जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) 15 घंटे विलंब से चल रही है। सुबह 6:30 बजे धनबाद आनेवाली नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी रात

News Aroma Media

Dhanbad Railway Alert!: ठंड में कोहरे (Fog) के प्रभाव के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित होना स्वाभाविक है। Speed पर भी अंतर पड़ जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) से होकर गुजरनेवाली 270 ट्रेनों में 5400 करोड़ की लागत से GPS आधारित फॉग सेफ्टी डिवाइस (Fog Safety Device) लगाया है।

फिर भी रोजाना उत्तर भारत में कोहरा के कारण 5 से 15 घंटे कई ट्रेनें लेट से चल रही है।

किस ट्रेन की क्या स्थिति

नई दिल्ली से हावड़ा और सियालदह जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) 15 घंटे विलंब से चल रही है। सुबह 6:30 बजे धनबाद आनेवाली नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी रात 10:06 बजे और नई दिल्ली-सियालदह राजधानी सुबह 06:18 के बदले रात 09:48 बजे धनबाद पहुंची।

पूर्वा एक्सप्रेस 12:00 बजे के बदले शाम 04:30 बजे, नेताजी एक्सप्रेस तड़के 03:17 की बजाय सुबह 09:03 बजे, दून एक्सप्रेस देर रात 01:03 बजे की बजाय सुबह 05:00 बजे, दुर्गियाना एक्सप्रेस सुबह 07:15 की बजाय दिन के 15:10 बजे धनबाद पहुंची।

इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी घंटों विलंब से पहुंच रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। अधिकारी कहते हैं कि यह Device GPS Technology पर काम करता है। इससे कोहरे में भी ट्रेनों की हाई स्पीड को लगातार बनाए रखा जा सकता है।