कोडरमा: Dhanbad रेल मंडल (Railway Division) बिना टिकट व उचित प्राधिकार के बिना यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत 21 मार्च से 23 मार्च तक अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन व ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान (Ticket Checking Drive) चलाया गया।
इसमें बिना टिकट यात्रा व उचित प्राधिकार के बिना यात्रा करने के कुल 5 हजार 667 मामले पकड़े गये, जिनसे 25 लाख 48 हजार 115 रुपए जुर्माना वसूला गया।
रेल राजस्व को हानि
यह जानकारी धनबाद रेल प्रबंधक (Railway Manager) ने दी।
उन्होंने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि बिना टिकट व उचित प्राधिकार के बिना यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई हो सके एवं ऐसा करने वालों को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व (Railway Revenue) की भी हानि होती है।