झारखंड : गार्ड बॉक्स हटाने का विरोध, बैठक में प्रतिनिधि ने रखा अपना पक्ष

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: Jharkhand Railway News रेलवे बोर्ड से गार्ड बॉक्स हटाने का दिशा-निर्देश मिलने पर बुधवार को हाजीपुर मुख्यालय में जोनल प्रशासन के साथ ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

प्रतिनिधियों ने गार्ड बॉक्स हटाने का विरोध किया। इसके बाद सहमति बनी कि वर्तमान में यह व्यवस्था जारी रहेगी।

बैठक में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, सीपीटीएम दिलीप कुमार, प्रमुख संरक्षा अधिकारी संजय कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ईसीआरकेयू की तरफ से महामंत्री एस.एन.पी. श्रीवास्तव, अध्यक्ष डी.के. पांडेय, अपर महामंत्री मो. ज़्याउद्दीन और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा समेत विभिन्न मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए और गार्ड बॉक्स नहीं हटाने के पक्ष में तर्क रखे।

गार्ड की कार्यशैली, कार्य के दौरान व्यवहारिक समस्याएं, कार्य करने की सुविधा आदि के आलोक में ईसीआरकेयू ने गार्ड बॉक्स हटाए जाने के निर्णय का विरोध किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही सम्पूर्ण वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने तक गार्ड बॉक्स की व्यवस्था बनाए रखे जाने की मांग की।

उपस्थित रेल अधिकारियों ने गंभीरतापूर्वक यूनियन प्रतिनिधियों के विचारों को बिन्दुवार सुना।

अधिकारियों ने इस विषय पर सहमति जताते हुए कहा कि संयुक्त प्रक्रिया निर्देश जारी किए जाएंगे, तब तक वर्तमान कार्य पद्धति जारी रहेगी।

Share This Article